सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 जुलाई। पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशन में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष मे राजपत्रित पुलिस अधिकारियों समेत समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा थानावार लंबित अपराध, चालान, शिकायत, मर्ग की जानकारी थाना/चौकी प्रभारियों से ली गई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अपराधों के त्वरित निराकरण करने के दिशा निर्देश दिए गए, विवेचकों को प्रकरण को अनावश्यक लंबित ना रखने की सख्त समझाईश दी गई।
आगामी मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक का आयोजन कर व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। मोहर्रम पर्व के दौरान निकाली जाने वाली जुलूस के दौरान सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों कों सतर्कता से ड्यूटी करने एवं रैली के आगे एवं पीछे पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए।
हिट एंड रन के प्रकरणों के थाना चौकी प्रभारियों को घटना की सूचना मय प्रतिवेदन एसडीएम कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे आहत एवं मृतको के परिजनों कों राहत राशि समय पर प्रदान किया जा सके।
समीक्षा बैठक के दौरान सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अभियान मुस्कान के तहत अधिक से अधिक संख्या में नाबालिग गुमशुदा बालक बालिकाओं की दस्तयाबी करने के निर्देश दिए गए। थाना/चौकी प्रभारियों को अभियान तलाश एवं वारंट तामिली अभियान के तहत अच्छी कार्यवाही करने वाले पुलिस अधिकारियो /कर्मचारियों की सूची कार्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों कों इनाम देकर प्रोत्साहित किया जा सके। थाना/चौकी क्षेत्रों में प्राथमिक स्तर पर ही जनमानस की समस्याओं को सुनकर संवेदनशीलता के साथ मामलों का निराकरण करने निर्देशित किया गया।
फरियादियों की समस्याओं का मौक़े पर निराकरण किये जाने से आमनागरिकों का पुलिस के कार्यवाही के प्रति विश्वास उत्पन्न होता हैं, जिससे पुलिसिंग व्यवस्था सुदृढ़ होंगी।