सरगुजा

संजीवनी हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर्स डे
02-Jul-2025 11:36 AM
संजीवनी हॉस्पिटल में मनाया डॉक्टर्स डे

अंबिकापुर, 1 जुलाई। सरगुजा जिले के निजी और शासकीय अस्पतालों में धूमधाम के साथ डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस कड़ी में शहर के संजीवनी हॉस्पिटल में भी डॉक्टर्स डे के अवसर पर केक काटकर और अपने स्टाफ को गुलाब के फूल भेंट कर धूमधाम के साथ डॉक्टर्स डे मनाया गया। इस दौरान अस्पताल के संचालक डॉ. अजय तिर्की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जैसे वल्र्ड हेल्थ डे, योगा डे,  मदर्स डे, फादर्स डे मनाया मनाया जाता है, उसी प्रकार आज डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है, जो काफी खुशी और हर्ष का दिन है। उन्होंने अपनी पूरी टीम को डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए कहा कि पिछले तीन साल में संजीवनी हॉस्पिटल के द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों की बेहतर सुविधा देते हुए इलाज किया गया।


अन्य पोस्ट