सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,24 जून। अंबिकापुर नगर के होटल ग्रैंड बसंत में मिल्कियाना पशुपालक सम्मेलन एवं लकी ड्रा पुरस्कार वितरण समारोह में आज मिल्कियाना पशु आहार के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल की मौजूदगी में 30 से अधिक पशुपालकों को आकर्षक पुरस्कार एवं उपहार प्रदान किए गए। अम्बिकापुर जिले भर से 300 से अधिक पशुपालक आज पशुपालक सम्मेलन में शामिल हुए।
मिल्कियाना पशु आहार के उत्पादन की जानकारी देते हुए डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने सबसे प्रारंभ में 10 साल पहले 50 टन प्रतिदिन से पशु आहार उत्पादन की शुरुआत की थी जो आज 600 टन प्रतिदिन तक हो चुकी है। आज मिल्कियाना पशु आहार का 15 राज्यों में विस्तार हुआ। डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि पशुपालक सम्मेलन को लेकर पशु आहार में 2 महीने की स्कीम चलाई थी। जिसमें एक कूपन किसानों तथा पशुपालकों को दिया गया था।आज इस लकी ड्रा में पहला पुरस्कार आकर्षक बाईक के साथ ही स्मार्ट टीवी, रेफ़ेरिजरेटर,सिम्फनी कूलर,इंडक्शन कूकर,आकर्षक उपहार पशुपालकों को दिए गए। मिल्कियाना पूशु को हीरो होंडा शाईन बाइक पुरस्कार के रूप में दी गई है।
द्वितीय पुरस्कार उत्तम प्रकाश शर्मा राजपूर को फ्रिज तथा तीसरा पुरस्कार दीपनादाय यादव को एलइडी स्मार्ट टीवी प्रदान की गई है। इसके अलावा पांच सिंफनी कूलर 5 इंडक्शन और 20 सेलिंग फेन पशुपालक विजेताओं को प्रदान किया गया है। इसके अलावा आए हुए सभी पशु पालको को उपहार प्रदान किए गए। आज के कार्यक्रम में विशेष रूपू से महिलाएं भी शामिल रही। पशुपालक सम्मेलन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष भगवान दास,विशिष्टअतिथि ममता गुप्ता ने पुरस्कार बांटे। मिल्कीयाना पशु आहार के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने पशुपालक विजेताओं को मनोज सिंह,अंबुज यादव, नितेश बंसल ने पुरूस्कार बांटे।
मिल्कियाना पशु आहार के संचालक प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उनकी कंपनी पिछले 10 सालों से पशु आहार के रूप में काम कर रही है और सिरगिट्टी में उनके दो प्लांट में लगे हुए हैं और देश के 15 राज्यों में मिल्कियाना पशु आहार की सप्लाई की जा रही है। प्लांट की कैपेसिटी मासिक 16,000 मीट्रिक टन हैं और पशु आहार लगभग तीन लाख किसानो के पास पहुँच रहा है जिससे करीब दस से पंद्रह लाख पशुओं को मिल्कियाना पशु आहार मिल रहा है। इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत है कि पशुआहार पूर्णता ऑटोमेटिक प्लांट में बनाया जाता है। वैज्ञानिकों के मार्गदर्शन में यह प्लांट संचालित हो रहा है और पशुओं के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है और जिससे पशुपालकों को लाभ भी हो रहा है और हर साल पशुपालकों को जन जागरण करने के लिए तथा इस तरह के आयोजन प्रदेश में एवं 15 राज्यों में किया जा रहे हैं।
डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पशुपालकों के बीच उनका उत्पादन काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और उनके उत्पादन की मांग कई राज्यों में है।


