सरगुजा

जन शिक्षण संस्थान में योगाभ्यास
24-Jun-2025 10:06 PM
जन शिक्षण संस्थान में योगाभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर,24 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के हॉल में जन शिक्षण संस्थान, सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशन सोसायटी, अम्बिकापुर, एस ए के मोमोरियल, अम्बिकापुर विकास समिति, प्रेक्षा फाउण्डेशन एवं अणुव्रत क्रियेटिविटी, अम्बिकापुर के संयुक्त तत्वावधान में योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित बार काउंसिल अम्बिकापुर के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि योग एक ऐसा माध्यम से जिससे हम निरोग रह सकते हैं। किन्तु इसे अपने नियमित दिनचर्या का अंग बनाना होगा, तब ही हम स्वस्थ्य रह सकेंगे। योग आज न सिर्फ भारत बल्कि विश्व भर में लोगों को स्वस्थ रखने की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में जाना जा रहा है।

 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम. सिद्दीकी ने कहा कि योग हमें निरोग रखता है। केवल आज के दिन ही योग नहीं करना बल्कि हमें अपने नियमित दिनचर्या में इसे शामिल करते हुए प्रतिदिन सुबह के समय कम से कम आधा से एक घण्टा देना होगा, तभी आज की दौड़ती भागती जिंदगी में हम योग के माध्यम से अपने आप को स्वस्थ रख पाएंगे।

इस दौरान प्रेक्षा फाउण्डेशन अम्बिकापुर की ओर से उपस्थित योग प्रशिक्षक स्विटी ने विभिन्न योगाभ्यास उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं संस्थाओं पदाधिकारियों एवं सदस्यों को कराते हुए योग के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अणुव्रत क्रियेटिवीटी सोसायटी की छ.ग. समन्वयक ममोल कोचेटा ने इस दौरान नषा न करने और न दूसरे को करने देने का संकल्प सबको देते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु कपड़े के थैले का वितरण करते हुए वृक्षा रोपण कराया।

कार्यक्रम का संचालन सरगुजा साइंस ग्रुप के संस्थापक अंचल ओझा ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के इस समय में हम मोबाईल नामक बिमारी के चक्र में फंस गये हैं और हमारा अधिकतर समय इसी में जाता है। जिससे न सिर्फ आंख प्रभावित होता है बल्कि हमारे कई अंग इसके प्रभाव में आते हैं। ऐसे में यदि हमने अपने जीवन का थोड़ा सा समय प्रतिदिन योग के लिये निकाल लिया तो स्वास्थ्य के लिये काफी फायदेमंद रहेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शालिनी जायसवाल,वंदना मानिकपुरी,रमेश यादव,अंजुलता तिर्की,गीता यादव,रेणु यादव,सुनिता,शुभांकर,संतलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान काफी संख्या में छात्र-छात्रायें एवं विभिन्न संस्थाओं से पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट