सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 जून। आज थाना लखनपुर, थाना बतौली, महिला थाना, थाना लुन्ड्रा एवं पुलिस चौकी केरजू पुलिस टीम द्वारा ग्रामीणों को ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आम जनता के बीच नशीली दवाओं के दुरूपयोग, अवैध तस्करी तथा उसके दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।
पुलिस टीम द्वारा लोगों को नशा ना करने एवं नशे की आदत से अपने आस पास के लोगों को छुटकारा दिलाने मे अपना सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी प्रदान की गई, साथ ही नशे के अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों की सूचना थाना में देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा सहर्ष नशा मुक्त भारत पखवाड़ा में शामिल होकर अपना योगदान देने की बात कही गई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को नशे के दूर रहने की शपथ दिलाई गई, एवं उक्त कार्यक्रम मे शामिल होने हेतु नागरिकों कों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा प्रदत्त ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक शशिकान्त सिन्हा, महिला थाना प्रभारी उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, थाना प्रभारी लुन्ड्रा उप निरीक्षक आर. एन. पटेल, चौकी प्रभारी केरजू सहायक उप निरीक्षक राजेश्वर महंत, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक फलेन्द्र पैकरा, महिला आरक्षक मेरी क्लोरेट, किरण एवं थाना चौकी क्षेत्र के काफी संख्या मे नागरिक उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष दिनांक 26 जून को नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस का मुख्य उद्देश्य अवैध मादक पदार्थों के दुरूपयोग एवं अवैध तस्करी हेतु आम जनता को जागरूक करना है। इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ ‘नशा मुक्त भारत पखवाड़ा’ अभियान चलाये जाने के दिशा निर्देश पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी किये गए है, इसी क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों कों अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे।


