सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 जून। अंबिकापुर के राजीव गांधी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में बी.कॉम द्वितीय सेमेस्टर की गणित की परीक्षा में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, जिससे लगभग 400 छात्र प्रभावित हुए हैं। परीक्षा के प्रश्न पत्र में पाठ्यक्रम के अनुसार सैद्धांतिक (थ्योरी) प्रश्न दिए जाने थे, लेकिन पूरे प्रश्न पत्र में केवल संख्यात्मक (न्यूमेरिकल) प्रश्न ही पूछ लिए गए।
यह महाविद्यालय प्रबंधन और बी.कॉम विभाग की एक बड़ी चूक मानी जा रही है, जिसने छात्रों के भविष्य को खतरे में डाल दिया। गौरतलब है कि पूर्व में भी जब-जब यह परीक्षा ली गई है, तब-तब न्यूमेरिकल प्रश्नों के साथ थ्योरी प्रश्न भी पूछे गए हैं।
यह मामला तब सामने आया, जब आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा को इसकी जानकारी मिली। छात्रों के साथ हुए इस अन्याय को गंभीरता से लेते हुए, श्री मिश्रा ने तत्काल राजीव गांधी पीजी कॉलेज की प्राचार्य से संपर्क किया और उन्हें एक आवेदन सौंपा। उन्होंने प्राचार्य से मांग की कि इस त्रुटि की गहन जांच की जाए और छात्रों को न्याय मिले।
श्री मिश्रा के हस्तक्षेप और छात्रों के हितों की जोरदार पैरवी के बाद, महाविद्यालय प्रबंधन ने इस मुद्दे की गंभीरता को स्वीकार किया। प्राचार्य ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि प्रश्न पत्र में हुई गलती की निष्पक्ष रूप से जांच की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि छात्रों को इस चूक का खामियाजा न भुगतना पड़े।
इस घटना पर टिप्पणी करते हुए, रचित मिश्रा ने कहा, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक प्रतिष्ठित महाविद्यालय में ऐसी बड़ी गलती हुई, जिससे सैकड़ों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया।बी.कॉम के पाठ्यक्रम में गणित में सैद्धांतिक और संख्यात्मक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होते हैं, और केवल संख्यात्मक प्रश्न देना छात्रों के साथ घोर अन्याय है।
हमें खुशी है कि महाविद्यालय प्रबंधन ने हमारी बात सुनी और इस मामले की जांच करने पर सहमति व्यक्त की।
छात्रों ने भी आजाद सेवा संघ और रचित मिश्रा के प्रयासों की सराहना की है, जिन्होंने उनकी आवाज उठाई और यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए कि उन्हें इस प्रशासनिक चूक के कारण दंडित न किया जाए। यह घटना महाविद्यालयों में परीक्षा प्रणाली की निगरानी और गुणवत्ता नियंत्रण की आवश्यकता पर बल देती है ताकि भविष्य में ऐसी गलतियों को रोका जा सके और छात्रों के हितों की रक्षा की जा सके।


