सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 22 जून। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कटिंदा में सडक़ की बदहाली को लेकर ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा फूटा और सडक़ पर रोपा लगा प्रदर्शन किया।
कटिंदा मेन रोड से चार मोहल्ले को जोडऩे वाली सडक़ पहली ही बारिश में बदहाल हो गई। इस सडक़ में गड्ढे बने हुए हैं, जिसमें पानी भरा हुआ है और पानी भरने के कारण सडक़ दलदल में तब्दील हो गई है और मुख्यालय तक आने जाने एवं बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने में और छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए बरसात के दिनों में काफी ज्यादा समस्या हो रही है।
सडक़ की बदहाली को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने विरोध जताते हुए सडक़ पर धान की रोपाई करते हुए प्रदर्शन किया।
चार बस्ती के लगभग 100 घर के लोग इसी सडक़ से आवागमन करते हैं और साथ ही दो अन्य नरकालों और माजा पंचायत को भी यह सडक़ जोड़ती है। वर्षों से पक्की सडक़ की मांग ग्रामीण कर रहे हैं, पर जनप्रतिनिधियों और शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण इस सडक़ को बनवाया नहीं जा रहा है, जिसको लेकर आज ग्राम की ग्रामीण महिलाओं ने सडक़ पर उतरकर धान के पौधा का रोपा लगा अपना विरोध प्रदर्शन किया। शासन-प्रशासन से मांग की जा रही है कि यह सडक़ को जल्द से जल्द बनवाया जाए।
इस दौरान ग्रामीण हरि लाल कुजूर- लक्ष्मी,बसंती मिंज,विनोद कुजूर रामप्रसाद, शिवप्रसाद, रवि वीरेंद्र ,चंदू, मोती ,बसंती ,सरजू अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


