सरगुजा

मैनी नदी में बहे लोगों को ढूंढने सरगुजा-जशपुर के एसपी से विधायक टोप्पो ने की बात
22-Jun-2025 10:07 PM
मैनी नदी में बहे लोगों को ढूंढने सरगुजा-जशपुर के एसपी से विधायक टोप्पो ने की बात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 22 जून। मैनी नदी में बहे लोगों की खोजबीन हेतु सरगुजा एवं जशपुर जिले के एसपी से विधायक रामकुमार टोप्पो ने फोन पर बातचीत की।

विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढोंढागांव के मैनी नदी में आज से चार दिन पूर्व चार लोग जिसमें दो महिला समेत दो बच्चे बाढ़ की वजह से पानी में बह गए थे,जिनकी खोज ग्रामीण और प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही थी,जिसके लिए सीतापुर पुलिस, केरजू पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम के साथ ग्रामीण और क्षेत्र के विधायक की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद रही। बड़ी मस्कत के बाद कल एक महिला की लाश को खोज कर निकाल लिया गया है,जो पत्थरों के बीच फंस गई थी,वहीं  अभी तक एक महिला समेत दो बच्चों का पता नहीं चल पाया है,जिससे लगता है कि वह घटना स्थल से कहीं दूर बह गए होंगे, उनकी खोज के लिए सीतापुर के विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा जिले के एसपी और जशपुर जिले के एसपी को फोन के माध्यम से कहा  है कि वृहद स्तर पर रेस्क्यू टीम लगा कर लापता लोगों की खोजबीन करें ,यह नदी सरगुजा जिले के साथ जशपुर जिले से प्रवाहित होते हुए आगे बढ़ती है,जिसको लेकर विधायक ने कहा कि पानी में बहे लोग आगे कहीं फंसे होंगे।

ज्ञात हो कि विधायक के कहने के बाद दोनों जिले की टीम बृहद स्तर पर खोजबीन शुरू कर दी है। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो इस मामले पर बेहद गंभीर हैं, और लापता लोगों की खोज के लिए काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजा जाए, इसके लिए हम पूरा प्रयास कर रहे हैं, जल्दी ही बाकी लोगों को खोज लिया जाएगा।


अन्य पोस्ट