सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 जून। मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व पार्षद के नेतृत्व में सैकड़ों वार्डवासियों ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया एवं आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया गया कि वार्ड क्रमांक 41 के वार्डवासियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। सडक़,नाली,पानी,साफ सफाई का काफी अभाव है। विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए कांग्रेस पार्षदों को वार्डों में कम बजट राशि उपलब्ध कराया जा रहा है।
आरोप लगाते हुए बताया गया कि निर्माण कार्यों के लिए भाजपा के वार्डों में अधिक राशि दी जा रही है। वार्ड क्रमांक 41 में लंबे समय से वार्डवासी कई समस्याओं को लेकर परेशान हैं, लेकिन निराकरण नहीं किया जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर के द्वारा उचित आश्वासन देने पर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया गया।


