सरगुजा

संभाग स्तर नेटबॉल सेमिनार आज
17-Jun-2025 8:47 PM
संभाग स्तर नेटबॉल सेमिनार आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 17 जून। छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ के तत्वावधान में बुधवार को सरगुजा जिला नेटबॉल संघ द्वारा संभाग स्तरीय एक दिवसीय विशेष नेटबॉल सेमिनार का आयोजन कराया जा रहा है।

राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला नेटबॉल संघ खेल को बेहतर बनाने व खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक जोडऩे हेतु एक दिवसीय विशेष सेमिनार का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें कल छत्तीसगढ़ नेटबॉल संघ के महासचिव राजेश राठौर खिलाडिय़ों को नेटबॉल के बारीकियों से अवगत कराएंगे।

एक दिवसीय विशेष संभाग स्तरीय सेमिनार 18 जून को शाम 4 बजे से गांधी स्टेडियम में स्थित बास्केटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।


अन्य पोस्ट