सरगुजा

डायरेक्टर समेत 4 आरोपी पहले पकड़े जा चुके हैं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 जून। निवेशकों को रकम दुगना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के चिटफण्ड मामले में पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों द्वारा शुभ साईं डीकोन इंडिया लिमिटेड कम्पनी का कार्यालय खोलकर संचालन कर करोड़ों की रकम निवेशकों से ठगी की गई थीं। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में कार्रवाई करते हुए कम्पनी के डायरेक्टर समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी शेष है।
पुलिस के अनुसार पीजी कॉलेज के सामने मनेन्द्रगढ़ रोड स्थित शुभ साईं डीकोन इंडिया लिमिटेड के किराये के कार्यालय में गया, जहां प्रार्थी को संचालक जमुना चौहान, ओमप्रकाश घीवर एवं अन्य मिले और कंपनी के बारे में जानकारी दिए और बताये कि पैसा 6 साल में दुगना हो जाएगा, तब प्रार्थी 1000/- हजार रूपये मासिक किस्त की दर से 13 किश्त कुल 13000/- रुपये कम्पनी में जमा किया एवं कपंनी का एजेंट भी बन गया था और अपने जानपहचान वाले व्यक्तियों का पैसा शुभ साई डीकोन इंडिया लिमिटेड में जमा करवाया।
प्रार्थी जून 2015 मे पैसा जमा करने कंपनी के कार्यालय गया तो कार्यालय बंद मिला तथा जमुना चौहान, ओमप्रकाश घीवर एवं अन्य से संपर्क करना चाहा तो सभी का मोबाईल बंद मिला तथा कार्यालय खाली मिला, वहां कोई भी नहीं मिले, कम्पनी के डायरेक्टर व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज के सामने मनेन्द्रगढ़ रीड स्थित किराये मे मकान मे कार्यालय खोलकर शुभ साई डीकोन इंडिया लिमिटेड कपनी का संचालन कर निवेशकों को कंपनी में रूपये जमा करने पर रकम दुगना करने का झांसा देकर रूपये जमा करवाकर कम्पनी बंद कर धोखाधड़ी कारित किये है।
वर्तमान में पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले की आरोपिया जमुना चौहान बिलासपुर को पकडक़र पूछताछ की गई।
आरोपिया ने ठगी करना स्वीकार किया। आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।