सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 2 जून। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चोरी के तीन मामले मे शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से बचत नगदी रकम समेत कॉपर पाइप बरामद किया है।मामलों मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है,सभी आरोपियों कों शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी राम मुरत यादव निवासी शिवधारी कॉलोनी थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 23 मई 2025 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी चंन्द्रा इंटरप्रोईजेज यामहा शो रूम अंबिकापुर में वर्कशाप मैनेजर का काम करता है कि दिनांक 22 मई 2025 के शाम कों शो रूम बंद कर दुकान मालिक एवं दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारी अपने अपने घर चले गये थे, सुबह दुकान खोलने पर देखे की दुकान का सभी दराज टुटा हुआ है, शो रूम के आलमारी का लाक भी टूटा हुआ है एवं शो रूम मे वाहन बिकी का पैसा व काउण्टर में रखा नगदी रकम 195000/- रुपये नहीं था, जो कोई अज्ञात व्यक्ति शो रूम में बाथरूम का खिडकी तोडकर अंदर घुसकर नगदी रकम एवं चोरी कर ले गया है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दूसरे मामले में प्रार्थी राजेश केशरवानी साकिन ब्रम्ह रोड अंबिकापुर द्वारा दिनांक 24 मई 2025 कों प्रार्थी के मकान मे कोई नहीं था परिवार के सदस्य पारिवारिक कार्यक्रम मे शामिल होने गए थे, इस दौरान प्रार्थी के मकान मे कोई अज्ञात चोर द्वारा रात में घर के अंदर घुसकर घर में रखें चांदी का मंदिर में रखा भगवान का सिंहासन, लोटा, कटोरी, गलास, प्लेट, बेलपत्र और मंदिर का चढ़ावा 7 हजार रूपये नगद व अन्य सामान को चोरी कर ले गया।
तीसरे मामले मे प्रार्थी शंकर प्रसाद सोनी साकिन पुराना बस स्टैंड के पास अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 30 मई 2025 कों थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी पुराना बस स्टेण्ड में न्यू कुमार कलेक्शन के नाम से कपडा दुकान का संचालन करता है कि दिनाक 8 मई 2025 के रात कों अपना दुकान बंद कर अपने घर चला गया सुबह आकर देखा कि प्रार्थी के दुकान का गल्ला टूटा हुआ था तथा गल्ला में रखा करीब 30 हजार- रुपये नगद तथा लक्ष्मी व गणेश जी का मुर्ती चांदी का छोटा मुर्ती नहीं था तथा छत में रखा एसी का कापर वायर को चोरी कर ले गया है। मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा तीनो मामलो मे घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर मामले के संदिग्धो की पहचान कर माल मुल्जि़म का पता तलाश किया जा रहा था दौरान पता तलाश पुलिस टीम द्वारा मामले के संदिग्ध विकेश कश्यप कों पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम विकेश कश्यप आत्मज रमेश कश्यप उम्र 26 वर्ष साकिन घुटरापारा थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से बचत नगदी रकम समेत कॉपर पाइप जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं, मामलों मे शामिल अन्य आरोपी घटना दिनांक से फरार है, फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है, जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जायेंगे।