सरगुजा

पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
01-Jun-2025 10:14 PM
पटवारी पर रिश्वत मांगने  का आरोप,  कलेक्टर से शिकायत

अंबिकापुर, 1 जून। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम जोधपुर के जमीन सीमांकन के एवज में 10 हजार रुपए मांगने का आरोप पटवारी पर लगाते हुए ग्रामीण ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

 ग्राम जोधपुर निवासी ग्रामीण मोहन राम ने आरोप लगाया है कि हल्का  पटवारी द्वारा कंप्यूटर में नाम दर्ज करते समय पीडि़त का नाम जानबूझकर छोड़ दिया था, किसी तरह पीडि़त ने राजस्व अभिलेख में अपना नाम दर्ज कराया था, वहीं अब जमीन सीमांकन करने के एवज में हल्का पटवारी द्वारा 10 हजार रु की मांग की गई। 

ग्रामीण ने सरगुजा कलेक्टर  से हल्का पटवारी की शिकायत कर निलंबित करने तथा जमीन सीमांकन कराने की मांग की है।

 इस संबंध में लखनपुर तहसीलदार अंकिता पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा -मेरे पास पटवारी की कोई शिकायत नहीं है. अगर शिकायत आती है जांच कर  उचित कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट