सरगुजा

नशीली इंजेक्शन की तस्करी, नगर सैनिक और पत्नी गिरफ्तार
29-May-2025 11:12 PM
नशीली इंजेक्शन की तस्करी, नगर सैनिक और पत्नी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 मई। नशीली इंजेक्शन एवं सिरप की तस्करी के मामले में गांधीनगर पुलिस ने नगर सैनिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लगभग 75 हजार का मशरुका जब्त किया गया है।

आरोपियों के कब्जे से 71 प्रतिबंधित इंजेक्शन एवं 6 नारकोटिक्स युक्त सिरप, 5700/- रुपये नगद बरामद किया गया । आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले में जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार 29 मई को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि बनारस रोड, बंधन होटल के आगे रोड के किनारे खड़ी एक महिला जो अपने हाथ में एक लेडिज पर्स तथा एक पुरूष जो अपने पीठ पर एक पिठ्ठु बैग टांगा हुआ है, उसके पास नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरप है। पुलिस वाहन को देख कर दोनों दौडक़र भागने लगे,जिसे पुलिस स्टॉफ ने पकडक़र पूछताछ की, जिनसे नाम पता, भागने का कारण व बैग व पर्स में रखे सामान के विषय में पुछने पर कोई स्पष्ट जवाब न देकर संदिग्धता प्रदर्शित किये।

संदिग्धों से हिकमतअमली से पुछताछ किये जाने पर अपना नाम श्रवण कुमार कुशवाहा, गायत्री राजवाड़े सुभाषनगर थाना गांधीनगर का होना बताये।

 पुलिस टीम द्वारा संदेहियों की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से  नशीले पदार्थो के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज की मांग की गई, जो आरोपियों द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना तथा आरोपी गायत्री द्वारा नगदी रकम को इंजेक्शन व सिरप के बिकी से प्राप्त होना बताया गया।

 आरोपियों के द्वारा वाणिज्यक मात्रा में नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन व सिरप रख कर परिवहन करना पाया जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से थाना गांधीनगर में  एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 आरोपियों से नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन एवं सिरप को लाने एवं खपाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है, मामले में अग्रिम जांच जारी है।


अन्य पोस्ट