सरगुजा

छत्तीसगढ़ सेल्स प्रोमोशन एम्पलॉइज यूनियन का प्रथम राज्य सम्मेलन 21-22 को, तैयारी बैठक
29-May-2025 11:11 PM
छत्तीसगढ़ सेल्स प्रोमोशन एम्पलॉइज यूनियन का प्रथम राज्य सम्मेलन 21-22 को, तैयारी बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 29 मई। छत्तीसगढ़ सेल्स प्रोमोशन एम्पलॉइज यूनियन का प्रथम राज्य सम्मेलन 21और 22 जून  को होटल माखन विहार, अम्बिकापुर में होने जा रहा है, उक्त सम्मेलन की तैयारी के लिए 28 मई को होटल माखन विहार में समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में डॉ.अजय तिर्की,पूर्व महापौर,नगरनिगम अम्बिकापुर को स्वागत समिति का अध्यक्ष, सर्वसम्मति से चुना गया। बैठक में डॉ. अंजू गोयल (अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अम्बिकापुर)डॉ. अनूप नैनान (अध्यक्ष, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, अम्बिकापुर) और नवीन अग्रवाल (अध्यक्ष, सरगुजा औषधि विक्रेता संघ) को संरक्षक बनाया गया। स्वागत समिति के उपाध्यक्ष कॉ. प्रवीण कुमार सिंह होंगे।उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इकाई के सचिव कॉ. रघुनाथ प्रधान ने दी।


अन्य पोस्ट