सरगुजा
अम्बिकापुर, 28 मई। साइबर ठगी के मामलों में म्यूल एकाउंट खाताधारक के विरुद्ध गांधीनगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
म्यूल एकाउंट के जरिये देश के अलग अलग राज्यों से सम्बंधित मामलों में रकम लेन देन की घटना को अंजाम दिया गया है। उपरोक्त खाते में साइबर ठगी की राशि लगभग 16 लाख रुपये से अधिक की रकम प्राप्त किया गया था।
पुलिस ने बताया कि भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची अनुसार म्यूल अकाउंट खाता धारक के खाता क्रमांक ऑनलाईन फ्रॉड के शिकायत से संबंधित होने पर मामले कों संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों मामले मे सख्त कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम के पुलिस टीम द्वारा उक्त खाते का बैंक स्टेटमेण्ट प्राप्त किया गया है, बैंक स्टेटमेण्ट का अवलोकन करने पर पाया गया कि कुल 04 शिकायतो मे देश के अलग-अलग राज्य से संबंधित ऑनलाईन साइबर ठगी की राशि कुल 1605000/- रूपये संबंधित खाते पर प्राप्त किया गया है। प्रथम दृष्ट्या स्पष्ट है कि खाता धारक द्वारा खाता क्रमांक में सुनियोजित तरीके से अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से बैंक खाते का उपयोग ऑनलाईन साइबर ठगी हेतु संबंधित खाता धारक/गिरोह के द्वारा किया गया है।
उपरोक्त बैंक खाता धारक के विरुद्ध थाना गांधीनगर में धारा 318(4), 319(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है, मामले मे अग्रिम जांच विवेचना की जा रही है।


