सरगुजा
राष्ट्रीय नेटबॉल स्पर्धा कल से, सरगुजा के अमन, नैन्सी व संजना का छत्तीसगढ़ टीम में चयन
27-May-2025 8:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 मई। 4वीं सब-जूनियर फस्र्ट फाइव व 2वीं सब-जूनियर मिक्स नेटबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता इंदौर मध्यप्रदेश में 28 से 31 मई तक आयोजित की जा रही है, जिसमें सरगुजा नेटबॉल संघ से तीन खिलाडिय़ों का छत्तीसगढ़ टीम में चयन हुआ है।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया -सरगुजा जिला नेटबॉल संघ से बालक वर्ग से अमन ठाकुर एवं बालिका में संजना मिंज, नैन्सी बिंद का चयन हुआ है। खिलाड़ी नियमित रूप से गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में अभ्यास करते हैं। सरगुजा नेटबॉल खिलाड़ी लगातार जिले व राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।
सरगुजा जिला से चयनित तीनों खिलाडिय़ों को नेटबॉल संघ के सचिव रजत सिंह, सौरभ सिन्हा, गौरव सिंह, के.पी सिंह, खुशबु गुप्ता के साथ जिला नेटबॉल संघ परिवार व सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे