सरगुजा

चेकिंग में खामी मिली, 31 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित
27-May-2025 8:47 PM
चेकिंग में खामी मिली, 31 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 मई। वाहन चेंकिग के दौरान खामी पाये जाने पर सरगुजा पुलिस द्वारा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से ड्रायविंग लायसेंस का निलंबन कराया गया।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले के सभी थानों/चौकी में सडक़ दुर्घटनाओं एवं आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। सरगुजा पुलिस के द्वारा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अम्बिकापुर में एक जनवरी से 27 मई तक आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एवं वाहन चेंकिग के दौरान खामी पाये गये वाहन चालकों के विभिन्न मोटरयान की धाराओं के तहत् ड्रायविंग लायसेंस निलंबन हेतु भेजा गया। जिसमें से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अम्बिकापुर के द्वारा कुल 31 ड्रायविंग लायसेंस निलंबन प्रस्तावित प्रकरण में से सभी प्रकरणों को निलंबन की कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा थाना गांधीनगर के आपराधिक प्रकरण में भी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अम्बिकापुर के द्वारा 03 ड्रायविंग लायसेंस को मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा - 19 व केन्द्रीय मोटरयान नियम 1989 के नियम - 21 के तहत 27 मई से 03 माह के लिए वाहन चालकों को अनुज्ञप्ति धारण करने से निरर्हित किया गया है। सरगुजा पुलिस के द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई को आगे भी जारी रखी जाएगी।


अन्य पोस्ट