सरगुजा

बरसात से पूर्व बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने आजाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन
27-May-2025 8:44 PM
बरसात से पूर्व बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने आजाद सेवा संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 27 मई। आजाद सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने रचित मिश्रा के नेतृत्व में बिजली विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आगामी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहर की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विद्युत संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए सक्रिय दूरभाष व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।

संघ ने बताया कि पूर्व के वर्षों में यह देखा गया है कि बरसात के दौरान विद्युत आपूर्ति में अनेक बाधाएं आती हैं, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी अवधि में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की सेमेस्टर परीक्षाएं भी आयोजित होने वाली हैं, और विद्युत आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा छात्रों की पढ़ाई एवं परीक्षा की तैयारी में व्यवधान उत्पन्न कर सकती है।

आजाद सेवा संघ ने मांग की है कि बरसात के मौसम से पहले पूरे शहर में विद्युत लाइनों, ट्रांसफार्मरों और अन्य आवश्यक उपकरणों का पूर्ण रूप से रखरखाव सुनिश्चित किया जाए, ताकि विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनी रहे और छात्रों सहित सभी नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

शिकायत निवारण के लिए सक्रिय दूरभाष व्यवस्था

 ज्ञापन में इस बात पर भी चिंता व्यक्त की गई कि अंबिकापुर शहर स्थित बिजली विभाग के विभिन्न कार्यालयों में तकनीकी खराबी के कारण बिजली कटने की स्थिति में शिकायत दर्ज कराने या पूछताछ करने के लिए संपर्क करने पर अक्सर फोन बंद मिलते हैं। यह स्थिति उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत निराशाजनक और असुविधाजनक होती है, क्योंकि उन्हें अपनी समस्या बताने या जानकारी प्राप्त करने का कोई माध्यम नहीं मिल पाता है।

आजाद सेवा संघ ने विनम्र निवेदन किया है कि सभी बिजली कार्यालयों के दूरभाष नंबरों को हमेशा चालू और कार्यरत रखने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं, ताकि उपभोक्ता आसानी से अपनी शिकायत दर्ज करा सकें और विद्युत आपूर्ति संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकें।


अन्य पोस्ट