सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 मई। मोटर साइकिल चोरी के 2 आरोपी को बतौली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी नितेश कुजूर निवासी पोकसरी थाना बतौली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि दस मई की शाम करीब 5 बजे उसके मोटर सायकल एसपी वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएन 2957 को बतौली स्थित अंकुर कपड़ा दुकान के पास खड़ी कर दुकान में कपड़ा खरीद रहा था। कुछ समय बाद देखा तो उसके मोटर सायकल वाहन को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया था।
बतौली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बालमपुर निवासी आशिष पैंकरा, मोतीलाल गिरी उक्त चोरी की मोटर सायकल का उपयोग किया जा रहा है। दोनों आरोपी को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा और उक्त चोरी गई मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, परंतु आरोपियों द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तथा उक्त घटना स्थल से चोरी करना स्वीकार किये। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल वाहन जब्त कर गिरफ्तार किया गया।