सरगुजा

अंबिकापुर, 26 मई। कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यक्रम संविधान बचाओ अभियान के तहत सरगुजा जिले की जिला स्तरीय रैली और सभा 27 मई मंगलवार को होगी। इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी, सरगुजा लखनपुर एवं सीतापुर में विधानसभा स्तरीय रैलियों का सफल आयोजन कर चुकी है।
27 मई को जिला स्तरीय रैली पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौक जाएगी। वहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण उपरांत रैली गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा आएगी। यहां गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रैली वापस राजीव भवन प्रांगण पहुंचेगी। राजीव भवन प्रांगण में संविधान बचाओ अभियान को लेकर पार्टी के दृष्टिकोण पर वक्ता जानकारी देंगे। रैली में जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल रहेंगे। सरगुजा जिले के 10 सांगठनिक ब्लॉक से भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देंगे।