सरगुजा

स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल तीन घायल
25-May-2025 9:36 PM
 स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल तीन घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भैयाथान, 25 मई। खाड़ापारा तिराहे पर स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

शनिवार की रात्रि लगभग 8 बजे खाड़ापारा तिराहे पर एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्कॉर्पियो मौके से फरार हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सडक़ पर पड़े घायलों को तुरंत बड़सरा निवासी सुरेश पांडेय की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान पहुंचाया गया। उन्होंने घटना की सूचना थाना झिलमिली को दी। उनकी तत्परता और मानवीय संवेदना की स्थानीय लोगों ने सराहना की।

पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। दुर्घटनाकारित स्कॉर्पियो की आगे की बफड़ व नंबर प्लेट दुर्घटना स्थल पर मिला, जिसका नंबर सीजी 29 एएच 3864 मिला है। वाहन की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट