सरगुजा
सीएमएचओ ने कहा झोलाछाप डॉक्टरों पर की जाएगी कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 25 मई। सरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना अनुमति अन्य प्रांतों से आए झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा क्लिनिक संचालित कर इलाज करन का मामला सामने आया है।
ऐसा ही मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम पुटा में देखने को मिला, जहां बनारस उत्तरप्रदेश से आया युवक बिना डिग्री , रजिस्ट्रेशन के किराए के मकान में क्लिनिक खोल उल्टी, दस्त, बुखार, दाद-खाज, खुजली सहित अन्य बीमारियों का इलाज अपने क्लीनिक और घर-घर जाकर करता है। यही नहीं बिना अनुमति एच 1 सहित अन्य दवाइयां धड़ल्ले से बिक्री भी करता है।
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा सोनू पांडे से बात करने पर बताया- मैं उत्तरप्रदेश का निवासी हूं। लाइसेंस बन रहा है, अभी मैं डिस्पेंसरी मेडिकल का प्रैक्टिस करता हूं। उल्टी दस्त बुखार सहित अन्य बीमारियों का दवा और इंजेक्शन के माध्यम से इलाज करता हूं। लाइसेंस बनने के बाद मेडिकल दुकान खोलकर दवा बिक्री और इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के कोई अधिकारी जांच के लिए आएंगे तो उन्हें बताऊंगा कि किस प्रकार का इलाज यहां किया जाता है।
टीम भेज कर उचित कार्रवाई की जाएगी-सीएमएचओ
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस मार्को से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है। नर्सिंग होम एक्ट के तहत जांच टीम भेज कर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में अब तक चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई कराई जाएगी।


