सरगुजा

लुण्ड्रा व मंगारी में समाधान शिविर, हितग्राहियों को समस्याओं के समाधान की मिली जानकारी
24-May-2025 11:09 PM
लुण्ड्रा व मंगारी में समाधान शिविर, हितग्राहियों को समस्याओं के समाधान की मिली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 24 मई।  सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड लुण्ड्रा के लूण्ड्रा पंचायत और विकासखंड बतौली के मंगारी  में समाधान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनारायण यादव,जनपद पंचायत अध्यक्ष कृष्णा पावले,बीडीसी राजेश सोनी सहित सरपंच एवं पंचगण शामिल हुए।

 शिविर में विधायक प्रबोध मिंज ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर आयोजित सुशासन तिहार लोगों की समस्याओं का समाधान लेकर आई है। शासन की मंशा है कि लोगों को शासन की योजनाओं के लिए शासकीय दफ्तरों के चक्कर न लगाना पड़े, इसलिए आपके ग्राम आपके शहर में सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इस दौरान विधायक श्री मिंज ने स्वच्छता अभियान के उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वच्छता दीदियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही आवेदन के निराकरण हितग्राही से संवाद कर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी।

समाधान शिविर में विभागवार अधिकारियों ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विस्तृत जानकारी साझा की गई। लूण्ड्रा में 15 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया था जिसमें मांग के 5333 एवं शिकायत के 89 कुल 5422 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें मांग के 5318 एवं शिकायत के 88 कुल 5406 आवेदन का निराकरण हुआ, शेष 16 आवेदन लंबित है,जिसका नियमानुसार कार्यवाही जारी है।

बतौली के मंगारी में 14 ग्राम पंचायत को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया था जिसमें मांग के 7553 एवं शिकायत के 46 कुल 7599 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें मांग के 7552 एवं शिकायत के 46 कुल 7598 आवेदन का निपटान किया गया। शेष 1 आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। कार्यक्रम में डीडीसी श्रीमती नानमनि पैकरा सहित स्थानीय सरपंच एवं पंचगण उपस्थित थे।

शिविर में लुण्ड्रा थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह ने ग्रामीणों को बढ़ते साइबर फॉर्ड को लेकर जागरूक किया साथ ही यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचाव की अपील की।

शासन की पहल पर आयोजित सुशासन तिहार योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित कर लोगों के जीवन में खुशियां लेकर आई है, नागरिकों को अब मांग और शिकायत के निराकरण लिए शासकीय कार्यालय नहीं जाना पड़ रहा है।


अन्य पोस्ट