सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 मई। अंबिकापुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय का कांग्रेसियों ने विरोध किया। पुलिस ने 20 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि घड़ी चौक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर की बदहाल सडक़ों की मरम्मत के लिए 23 करोड़ रुपये देने का जो वादा सडक़ सीएम ने किया था, वह अभी तक नहीं मिल पाया है जिसे लेकर. कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई।
गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा मुख्यमंत्री को उनके किये गए वायदे पर ज्ञापन देने के लिए जिला प्रशासन से सुबह से ही समय मांगा जा रहा था। जिला प्रशासन के द्वारा समय देने की बात कहकर लगातार टालमटोल किया गया और जिला कांग्रेस कार्यालय में पुलिस बल भेज दिया गया।
अंतत: प्रशासन से समय नहीं मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ ही निगम पार्षद ज्ञापन देने के लिए राजीव भवन से कलेक्टोरेट की ओर जा रहे थे कि घड़ी चौक पर पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित उसके कार्यकर्ताओं और पार्षदों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें मणिपुर थाना ले गई।
प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आखिर ये कैसा सुशासन तिहार, जिसमें युवाओं के भविष्य के लिए कुछ नहीं, आज पूरे प्रदेश में 2200 से अधिक प्रोफेसरों के पद खाली है। 2019 से असिस्टेंट प्रोफेसर के भर्ती नहीं हुई है, युक्तियुक्तकरण आज गंभीर मसला है जिसमें हजारों शिक्षकों का नौकरी दिक्कत में है। 4000 से अधिक स्कूल बंद होने को है,आखिर छत्तीसगढ़ के सरकार शिक्षा को प्रयोगशाला क्यों बना रही है। सेट 2024 के रिजल्ट अभी तक नहीं, इन सारे मुद्दे को लेकर जब हम मुख्यमंत्री से मिलना चाहे तो प्रशासन ने गिरफ्तार कर थाने में ले आए, आखिर ये कैसा तिहार, जिसमें युवाओं छात्रों के भविष्य और धैर्य का मजाक बनाया जा रहा है।


