सरगुजा

सीजी सेट परिणाम में देरी, हिमांशु ने राज्य सरकार पर हमला बोला
21-May-2025 9:40 PM
 सीजी सेट परिणाम में देरी, हिमांशु ने राज्य सरकार पर हमला बोला

अंबिकापुर, 21 मई। एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सीजी सेट 2024 परीक्षा के परिणामों में अनावश्यक देरी से प्रदेश के हजारों युवा मानसिक तनाव और भविष्य को लेकर गहरी चिंता में हैं। उन्होंने इस देरी को भाजपा सरकार की प्रशासनिक नाकामी और युवाओं के प्रति बेरुखी का प्रमाण बताया।

हिमांशु जायसवाल ने जारी बयान में कहा- जब युवा कड़ी मेहनत से अपना भविष्य संवारने की कोशिश कर रहे हैं, तब सरकार का कर्तव्य है कि वह समयबद्ध और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करे। लेकिन यहां सीजी सेट 2024 का परिणाम महीनों से लटका पड़ा है। ये युवाओं के सपनों और धैर्य के साथ खिलवाड़ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की प्राथमिकताएं पूरी तरह उलटी हो गई है, स्कूलों को बंद किया जा रहा है, शिक्षकों का जबरन युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है, जिससे अनेक शिक्षकों की नौकरी पर संकट मंडरा रहा है। नई भर्ती रुकी हुई है, और जहां परीक्षा हुई भी है, वहां एक साल में भी रिजल्ट नहीं आ रहा। दूसरी ओर, सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य छोडक़र शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने में व्यस्त है।


अन्य पोस्ट