सरगुजा

सांप काटने से मासूम की मौत
17-May-2025 11:17 PM
सांप काटने से मासूम की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,17 मई। जमीन पर सो रहे 8 वर्षीय मासूम को सांप ने काट लिया।  गंभीर हासत में मासूम को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल कराया गया था, जहां उसकी उपचार के दौरान आज मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सिधमा क्षेत्र निवासी संजीव अपने पूरे परिवार के साथ सुखरी में स्थित ईंट भ_े में काम करने आया हुआ था। दस मई को पूरा परिवार जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था, रात करीब 2 बजे रामू भुईयां के रोने की आवाज सुनकर पिता संजीव उठा तो देखा कि करैत सांप उसके हाथ में लिपटा हुआ है।

 किसी तरह उसने झटक कर सांप को अलग किया। सांप मासूम के होंठ के पास काट चुका था। परिवार के लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। आज सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।


अन्य पोस्ट