सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 मई। नगर में एसीबी व ईओडब्ल्यू की टीम ने अंबिकापुर के कपड़ा कारोबारी और सप्लायर फर्म धजाराम-विनोद कुमार के संचालक के घर पर छापा मारा है। फर्म के संचालकों का नाम डीएमएफ घोटाले में आया था और एफआईआर दर्ज है। पूर्व में फर्म के संचालकों के यहां ईडी की टीम ने छापा मारा था। प्रदेश में एसीबी व ईओडब्ल्यू की टीम ने शराब घोटाला मामले में 5 शहरों में छापेमारी की है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 4 बजे एसीबी व ईओडब्ल्यू के अधिकारियों की टीम दो गाडिय़ों में कपड़ा कारोबारी और सप्लायर फर्म धजाराम-विनोद कुमार के संचालक मुकेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल के ब्रम्हरोड स्थित आवास पर पहुंची। टीम ने घर में सो रहे सदस्यों को उठाया और जांच शुरू की।
मामला डीएमएफ घोटाले से जुड़ा हुआ है। फर्म के द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में सप्लाई की गई थी। इनमें महिला एवं बाल विकास और आदिम जाति कल्याण विभाग शामिल हैं।
पहले पहुंच चुकी है ईडी
कारोबारी फर्म के संचालकों मुकेश अग्रवाल व अशोक अग्रवाल का नाम डीएमएफ घोटाले की जांच में सामने आया था। डीएमएफ घोटाले की जांच कर रही ईडी की टीम ने पहले छापा मारकर दस्तावेज जब्त किए थे। इसके बाद यह दूसरी बार छापेमारी की कार्रवाई हुई है।
बताया गया है कि सप्लायर फर्म के संचालक अशोक अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल का नाम डीएमएफ घोटाले की एफआईआर में भी है। अधिकारी बंद घर में जांच कर रहे हैं। जांच के संबंध में अब तक कोई भी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।


