सरगुजा
अनुग्रह अनुदान की राशि दी
16-May-2025 11:56 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,15 मई। सरकारी महिला कर्मी के निधन के बाद अनुग्रह अनुदान की राशि मृतका के पति को दी गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ललितपुर में कार्यरत लखमुनि तिर्की आर.एच.ओ.(महिला) का देहांत शासकीय सेवा में रहते हुए 14 मई को हो जाने के उपरांत छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार अनुग्रह अनुदान की राशि 50,000 रुपये चेक, डॉक्टर मार्टिन निकुंज वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, बलभद्र सिंह ठाकुर एवं देवीदयाल सिंह चौधरी लेखापाल के द्वारा मृतका के पति बुधराम भगत को उनके निवास गृह ग्राम रजौटी, मुड़ापारा सीतापुर में जाकर दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे