सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 15 मई। अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 3 अलग-अलग टीम बनाकर न्यू बस स्टैंड स्थित अटल आवास में सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान अंतर्गत लगभग 30 से अधिक पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा अटल आवास में घर घर जाकर निवासरत लोगों से उनके पहचान पत्र लेकर जांच की गई, आधार कार्ड, राशन कार्ड की भी जांच की गई।
लगभग 100 मकानों मे निवासरत लगभग 400 व्यक्तियों के पहचान पत्र के आवश्यक सत्यापन पश्चात निवासरत लोगों को अपने क्षेत्र मे बाहरी व्यक्तियों के निवास करने की सुचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए गए। जांच में अभी तक कोई भी संदिग्ध या अवैध प्रवासी नहीं मिले हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध प्रवासियों की पहचान हेतु सघन जांच अभियान सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में चलाया जाएगा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन एवं संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश भी दिए गए है।


