सरगुजा
सर्व नाई सेन समाज के प्रतिनिधियों ने भी दी बधाई
अंबिकापुर, 9 मई। छत्तीसगढ़ हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा में कक्षा 12वीं में पूरे प्रदेश में अव्वल आने वाले छात्र कांकेर के धनेली कन्हार निवासी अखिल सेन को उनकी इस व्यक्तिगत सफलता और परिवार का नाम रोशन करने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने बधाई दी है।
मोबाईल पर हुई इस चर्चा में उन्होंने इस मेधावी छात्र को आगामी शिक्षा के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है। सर्व नाई सेन समाज, छत्तीसगढ़ ने समाज के इस मेधावी छात्र की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
आज सर्व नाई सेन समाज के प्रतिनिधियों ने अखिल सेन के घर जाकर उससे एवं उसके पिता भेदन लाल सेन एवं माँ सेवती सेन से मुलाकात कर उन्हें बधाई भी दी। समाज ने परिवार को आश्वस्त किया है कि आगे की पढ़ाई के लिए समाज हर तरह से जिम्मेदारी उठाएगा।
इस दौरान सर्व नाई सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश ठाकुर ने 21000 रु. की प्रोत्साहन राशि मेधावी छात्र को दी। इस दौरान सर्व नाई सेन समाज के प्रदेशाध्यक्ष पुनीत राम सेन,मोना सेन मौजूद थे।


