सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 8 मई। सरगुजा जिले के थाना उदयपुर क्षेत्र अंतर्गत रकेली में अवैध संबंध की आशंका के चलते युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी महेश कुमार यादव, निवासी लटोरी, थाना लखनपुर ने 7 मई को थाना उदयपुर में मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 6 मई की शाम वे अपने पुत्र विजय यादव और चचेरे भाई सोनू यादव के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर ग्राम रकेली में एक बारात में शामिल होने आए थे। सभी बारात में शामिल होकर पंचायत रोड के पास तालाब किनारे फे्रश होने गए थे और मोटरसाइकिल आशा यादव के घर के पास खड़ी कर आपस में बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान बस्ती की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आरोपी आशीष यादव, मिथलेश यादव, सुदामा यादव पहुंचे, जिनके पीछे लालमन यादव, राजकुमार यादव और विशाल यादव पैदल डंडा लेकर आए। सभी ने मिलकर सोनू यादव पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर महेश यादव, उसका बेटा विजय और महिला आशा यादव को भी चोटें आईं। हमले में गंभीर रूप से घायल सोनू यादव को इलाज के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
थाना उदयपुर पुलिस द्वारा मामले में मर्ग क्रमांक 38/25 धारा 194 बी.एन.एस.एस. के तहत जांच शुरू की गई। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण हत्यात्मक प्रवृत्ति का होना पाया गया।
गवाहों के बयानों में यह सामने आया कि सोनू यादव की हत्या अवैध संबंध की आशंका में की गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों मिथलेश यादव (35), सुदामा यादव (62), लालमन यादव (60), राजकुमार यादव (40), आशीष यादव (23), और विशाल यादव (19), सभी निवासी ग्राम रकेली, को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी, सब्बल और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103, 115, 190, 191(3) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। घटना में शामिल एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।