सरगुजा

ब्राह्मण समाज ने किया सम्मानित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 8 मई। यहां के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा एवं पत्रकार मनोज तिवारी की बेटी समीक्षा तिवारी ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 93.66 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए जिले में आठवां एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
परीक्षा परिणाम आते ही विद्यालय के प्राचार्य हरिओम गुप्ता ने समीक्षा के घर जाकर मिठाई खिलाई एवं शुभकामनाएं दी। बिटिया ने अपने परिवार, स्कूल एवं नगर के साथ ही ब्राह्मण समाज को भी गौरवान्वित किया है। ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ विकास दुबे, यशपाल दुबे, डॉ. गोरख पांडेय, विनय पांडेय, उज्जवल तिवारी एवं अनमोल पांडेय ने ब्राह्मण बिटिया समीक्षा को उसके घर जाकर मिठाई खिलाते हुए सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि बिटिया समीक्षा ने इतने अच्छे अंकों से कक्षा दसवीं की परीक्षा उतीर्ण की है। हम सभी इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं तथा आने वाले समय मे इससे भी बेहतर करें ऐसी शुभकामनाएं देते हैं। बिटिया ने अपने शहर, विद्यालय, परिवार के साथ साथ हमारे समाज का नाम भी रोशन किया है। इसी तरह आगे भी प्रगति के पथ पर सदैव अग्रसर रहे, जिससे हम लोगों को गौरवान्वित होने का अवसर मिलता रहे।