सरगुजा
12वीं में आयशा खान को 7वां रैंक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में कक्षा 10वीं की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में सरगुजा जिले की 3 छात्राएं भूमिका राजवाड़े, दिव्या चौहान व खुशबू बारिक ने जगह बनाई है। भूमिका को 9वां जबकि दिव्या व खुशबू ने 10वां रैंक हासिल किया है।
वहीं 12वीं बोर्ड में सरगुजा से आयशा खान ने 7वां रैंक प्राप्त किया है। दोनों ही परीक्षाओं में बेटियों ने सरगुजा का नाम रौशन किया है, जबकि एक भी छात्र मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाए।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बुधवार की दोपहर 3 बजे 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया। सरगुजा जिले से 10वीं में लखनपुर विकासखंड के लटोरी स्थित शासकीय हाईस्कूल की छात्रा भूमिका राजवाड़े ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रयास आवासीय विद्यालय अंबिकापुर की 2 छात्राओं दिव्या चौहान व खुशबू बारिक को 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ 10वां स्थान मिला है।
12वीं में सरगुजा से मेरिट में मात्र एक छात्रा
12वीं बोर्ड में छात्रा आयशा खान ने 96.95 प्रतिशत अंकों के साथ मेरिट लिस्ट में 7वां स्थान प्राप्त किया है। दोनों ही परीक्षाओं में सरगुजा की बेटियों ने जिले का नाम रोशन किया है, इस उपलब्धि सरगुजा कलेक्टर, स्कूल प्रबंधन समेत उनके परिजनों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।