सरगुजा

मुख्य संदेही सहित 6 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर,7 मई। सरगुजा जिले के उदयपुर थाने क्षेत्र में मंगलवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है।
मंगलवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद मृतक सोनू यादव मुख्य संदेही मिथलेश यादव निवासी ग्राम रकेली की पहली पत्नी से मिलने उसके घर रकेली आया था, इसी दौरान मुख्य संदेही मिथलेश और उसके आधा दर्जन से अधिक सहयोगी सोनू और उसके दो साथियों पर लाठी डंडा टांगी पैर व हाथ से हमला करने लगे। मौका देखकर सोनू के दो साथी मौका से फरार हो गए।
अकेले फंसे सोनू यादव को सभी संदेहियों ने मरते दम तक पिटाई की। सोनू यादव के सिर और चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया चेहरा खून से लथपथ हो गया। कुछ लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। मौके पर परिजन आनन-फानन में उसे लेकर जीवन ज्योति हॉस्पिटल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने शव को बगैर पोस्टमार्टम के ले आने की बात करने लगे पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मृतक के शव को सीएचसी लखनपुर के मर्चुरी में रखवाया गया है।
मृतक सोनू यादव ग्राम लटोरी थाना लखनपुर का रहने वाला था। पुलिस ने घटना के बाद फरार मिथलेश यादव, सुदामा यादव सहित 4 अन्य को हिरासत में ले लिया है तथा एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है।