सरगुजा

ऑनलाइन सट्टा में लेन-देन के लिए म्यूल एकाउंट खुलवाने वाला गिरफ्तार
07-May-2025 9:56 PM
ऑनलाइन सट्टा में लेन-देन के लिए म्यूल एकाउंट खुलवाने वाला गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 7 मई। ऑनलाइन सट्टा मे रकम लेन देन हेतु म्यूल एकाउंट खुलवाने वाले आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे अग्रिम कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा कई लोगो के आधार कार्ड लेकर म्यूल एकाउंट खुलवाकर रकम लेन देन किया था। मामले मे थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वर्ष 2024 मे 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, पुलिस टीम द्वारा खाता ओपनिंग फार्म की मूल प्रति  जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार 13 मई 2024 कों थाना कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम कों दौरान पेट्रोलिंग जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि तीन सटोरी आयुष सिन्हा उफऱ् दीप सिन्हा, अमित मिश्रा उम्र पहलू, शुभम केशरी मिलकर अपने सम्पर्क एवं जानपहचान के लोगो कों स्काईएक्सचेज लिंक भेजकर आईपीएल मैच गुजरात टाइटन्स व कोलकता किंग राइडर्स के चीच चल रहे टी-20 मैच में ऑनलाईन सट्टा खेलने व खिलाने का काम कर रहे है।

पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेड कार्यवाही करने पर तीन संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल ऑपरेट करते हुए मिले, पुलिस टीम द्वारा तीनो संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम (01) आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा उम्र 30 साल (02) अमित मिश्रा उफऱ् पहलू उम्र 30 साल (03) शुभम केसरी उम्र 28 साल सभी साकिन सत्तीपारा शिव मंदिर के पास अम्बिकापुर का होना बताये।

आरोपी अमित मिश्रा ऊर्फ पहलू से जप्त एप्पल मोबाइल फ़ोन आईफोन-15 से वाटसअप ऐप मे किये गए चैट, फोन पे ऐप में लेन देन संबंधि सट्टा खेलने व खेलाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ, आयुष सिन्हा उर्फ दीप सिन्हा से सट्टा खेलने व खेलाने वाले लोगों द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड, तथा शुभम केशरी से हार जीत का लेखा जोखा रखने से संबंधित सट्टा खेलने व खिलाने वाले लोगों का पासबुक व चेक बुक तथा मोबाइल जिसमें सट्टा खेलने वाले लोगों का फोन पे एप्लीकेशन डाउनलोड कर पैसे की लेन देन रखने हेतु साक्ष्य पाये जाने से तीनों आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 19 मोबाइल  नग, 03 नग पासबुक , 02 नग चेकबुक, 21 नग एटीएम कार्ड एवं 20100 रुपये नगद व अन्य दस्तावेज बरामद कर मामले मे थाना कोतवाली मे पूर्व मे अपराध क्रमांक 325/24 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7, 8 का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण मे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, वर्तमान मे आरोपगण जमानत पर है, पुलिस टीम द्वारा मामले मे अग्रिम जांच विवेचना की जा रही थी।

प्रकरण में आरोपियों से जब्त एटीएम, खाता धारकों के नाम पता मोबाइल नम्बर की जानकारी संबंधित बैंकों को प्रतिवेदन भेजकर जानकारी प्राप्त कर केनरा बैंक के खाता धारक आभाष पासवान आत्मज कृष्णा पासवान उम्र 22 साल निवासी दर्रीपारा गुढी माता चौक अम्बिकापुर को धारा 91 जा.फौ. नोटिस जारी कर तलब कर पूछताछ किया गया जो अपने नाम से केनरा बैंक में खाता नहीं खोलवाना एवं वर्ष 2023 में काम करने हेतु अपना आधार कार्ड रितिक मंदिलवार को दिया जाना बताये जाने पर कथन तस्दीकी कम में केनरा बैंक अम्बिकापुर से खाता ओपनिंग फार्म की मूल प्रति जप्त कर खाता धारक को दिखाये जाने पर स्वयं को बिना पढ़ा लिखा होना व किये गए हस्ताक्षर को देखकर अपना हस्ताक्षर न होना बताया कि मामले मे पुलिस टीम द्वारा रितिक मंदिलवार को नोटिस देकर तलब कर पूछताछ किये जाने पर अपना नाम रितिक मंदिलवार उफऱ् बमफोड़ आत्मज विमल मंदिलवार उम्र 24 वर्ष सस्किन जोड़ा तालाब के पास सत्तीपारा थाना कोतवाली अंबिकापुर का होना बताया।

 पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर बताया की पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी अमित मिश्रा उर्फ पहलू के कहने पर आभास पासवान का आधार कार्ड लेकर उसका फोटो अपने मोबाइल से लेकर निकलवाकर आभास पासवान को बिना कुछ बताये केनरा बैंक ले जाकर खाता खोलवाकर बैंक खाता, एटीएम प्राप्त कर एवं इसी तरह से 14-15 अलग-अलग लोगों का बैंक एकाउट खेलवाकर अमित मिश्रा उर्फ पहलू को दिया जाना व उसके बदले में कमीशन अपने यूनियन बैंक के एकाउंट में लेना बताया गया। जिसका उपयोग अमित मिश्रा उर्फ पहलू व सट्टा खेलने व खेलवाने में उपयोग किया जाना बताये जाने पर प्रकरण में आरोपीगण द्वारा अन्य लोगों का आधार कार्ड लेकर फर्जी तरीके से बैंक एकाउट खोलवाकर उसका उपयोग सट्टा खेलने व खेलवाने में रकम लेन-देन हेतु उपयोग करना पाये जाने से प्रकरण में धारा  में जोडी गई।

आरोपी रितिक मंदिलवार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया ाता है।


अन्य पोस्ट