सरगुजा

सरगुजा में झमाझम बारिश, गाज से शिक्षक की मौत
03-May-2025 8:39 PM
सरगुजा में झमाझम बारिश, गाज से शिक्षक की मौत

उत्तर छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, कुछ जगहों पर ओले भी गिरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 मई। शनिवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में मौसम बदल गया। सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर को सरगुजा संभाग के अधिकांश स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में गाज गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई। बारिश के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट ओले भी गिरे हैं।

उत्तर छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर पिछले तीन दिनों से दिखा है। शनिवार को सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद बलरामपुर और सूरजपुर जिलों में तेज बारिश हुई। एमसीबी और कोरिया जिलों में कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। दोपहर करीब 1 बजे से सरगुजा में तेज हवाओं के साथ मौसम बदला और आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान कई स्थानों पर गाज भी गिरी है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिख सकता है। इस दौरान कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। दो दिनों बाद मौसम खुल सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर होने के कारण मई के पहले पखवाड़े में अधिकतम एवं न्यूनतम दोनों तापमान में गिरावट आई है। शुक्रवार को अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया था। शनिवार को बारिश के कारण अधिकतम तापमान 30 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है।

गाज से शिक्षक की मौत

बारिश के दौरान शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक शिक्षक की मौत हो गई। ग्राम केसला निवासी शिक्षक हरीश कुमार मैनपाट के कुनकुरी स्कूल में पदस्थ थे। वह अपने रिश्तेदार के घर ग्राम तमता गया था। शनिवार की दोपहर वह रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। इसी बीच मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण तेज हवा चलने के साथ बारिश शुरु हो गई।

बारिश देख शिक्षक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजौटी स्थित चौक के पास खड़ा हो गया। इसी बीच तेज गर्जना के साथ वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। बिजली की चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि आस-पास के लोगों ने शिक्षक को उठाकर सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

सीतापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच पश्चात शिक्षक हरीश कुमार को मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजन को मिली, उनमें मातम पसर गया। वहीं क्षेत्र के शिक्षकों में भी शोक व्याप्त हो गया।


अन्य पोस्ट