सरगुजा

‘उमंग’ समर कैम्प का दूसरा दिन खुशी दिवस के रूप में मना
03-May-2025 8:38 PM
‘उमंग’ समर कैम्प  का दूसरा दिन खुशी दिवस के रूप में मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 3 मई। दो से 11 मई तक चलने वाले उमंग समर कैम्प के दूसरे दिन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में दिवसीय ‘उमंग’ समर कैम्प का दूसरा दिन खुशी दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया गया एवं नए स्वमान में हर्षितमुख आत्मा हूं के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों ने ये निश्चय किया कि हम आज के दिन  कुछ भी हो खुश रहेंगे और खुशी बांटेगें क्योंकि खुशी हमारी सत्य पहचान है जिससे हमारी कार्य क्षमता  बढ़ जाती है।

ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने ‘सकारात्मक नजरिया’ विषय पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि हमेशा स्व के प्रति, औरों के प्रति एवं परिस्थितियों के प्रति सकारात्मक व्यवहार रखना चाहिए। क्योंकि हमारे जीवन में मन को सकारात्मक रखने से हम सुख, शांति एवं सफलता प्राप्त कर सकते हैं सकारात्मक नजरिये से संबंधित वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को दिखाया गया एवं मेडिटेशन के माध्यम से शांति का अनुभव कराया गया।

तत्पश्चात बी.के.बसमती द्वारा पावर ऑफ पॉजिटिव एटीट्यूड पर एक्टिविटी कराते हुए बच्चों के अन्दर आत्मविश्वास  जागृत किया गया। आज बच्चों ने बहुत उमंग उत्साह के साथ कुर्सी दौड़ में भाग लिया। खेल में सभी स्तर के बच्चों को शामिल किया गया। भाग लेने वाले बच्चों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को चयनित किया गया। इस प्रकार  ‘उमंग’समर कैम्प का द्वितीय दिवस समाप्त हुआ।


अन्य पोस्ट