सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 मई। शुक्रवार की शाम शहर के संगम चौक पर 35 वर्षीय युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक स्कूटी स्टार्ट कर रहा था, तभी अचानक सडक़ पर गिर पड़ा।
इंद्रजीत सिंह बाबरा उर्फ सन्नी ‘ओल्ड बाबरा बस’ के संचालक थे। बताया जा रहा है कि यह घटना कल शाम की है, जब वह संगम चौक पर स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे, तभी उन्हें अटैक आया और वह जमीन पर गिर पड़े।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि घटना के समय सडक़ पर लोग आना जाना कर रहे थे, लेकिन कोई तुरंत मदद के लिए नहीं रुका। यदि समय पर सहायता मिलती, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी।
इस घटना से परिवार में गहरा शोक व्याप्त है और शहर के लोगों में भी मायूसी का माहौल है। यह मामला दिल की बीमारियों को लेकर जागरूकता और समय पर मदद की जरूरत को भी उजागर करता है।