सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 2 मई। सरगुजा जिला के सीतापुर थाना क्षेत्र में पुत्र की हत्या करने वाले आरोपी पिता को सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता द्वारा आवेश में आकर अपने पुत्र की लुंगी से गला दबाकर हत्या की थी। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लुंगी एवं मारपीट की घटना में प्रयुक्त डाईराड पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार सूर बखरी पारा थाना सीतापुर निवासी शिवनारायण पैकरा 23 अप्रैल को शादी में ग्राम करियासूर गया था। रात डेढ़ से दो बजे कुत्ता के भौंकने की आवाज़ सुनकर परिवार के लोग समझे कि शिवनारायण पैकरा घर में आकर सो गया होगा। शिवनारायण को घर आकर सोते हुए कोई नहीं देखे थे। अगले दिन 24 अप्रैल को शिवनारायण का दोस्त उसे उठाने आया और हिला डुलाकर देखा जो नहीं उठा,उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट में युवक की मृत्यु गला घोटने से होना बताया गया। मृतक के परिजनों का कथन लेख कर मामले के संदेही मृतक के पिता राजेन्द्र पैकरा से घटना के सम्बन्ध पूछताछ करने पर बताया कि 23 अप्रैल को शिवनारायण शादी कार्यक्रम से देर रात घर वापस आकर अपनी मां- बहन और पिता से लड़ाई-झगड़ा कर रहा था, जिसे आरोपी पिता बीच बचाव किया था।
लड़ाई झगड़ा के डर से शिवनारायण की माँ और बहन घर से भाग गये थे, तब शिवनारायण अपने पिता को छड़ मोडऩे वाला डाईराड से मारपीट कर चोट पहुंचाया था, तब पिता राजेंद्र पैकरा आवेश में आकर अपने लडक़े शिवनारायण के गर्दन को लुंगी से दबाकर हत्या कर दी और लडक़े के शव को घसीटकर उसके कमरे में खाट में सुला दिया था।
आरोपी द्वारा हत्या किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लुंगी एवं मारपीट की घटना में प्रयुक्त डाईराड बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना सीतापुर मे अपराध पंजीबद्ध कर मामले के आरोपी राजेंद्र पैकरा बखरीपारा सूर थाना सीतापुर कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।