सरगुजा

पिता की हत्या, फरार आरोपी बेटा गिरफ्तार
02-May-2025 9:05 PM
पिता की हत्या, फरार आरोपी बेटा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 2 मई। सरगुजा जिला के लुंड्रा थाना क्षेत्र में पिता की हत्या कर फरार आरोपी पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुत्र वेल्डिंग मशीन तोडऩे की बात से नाराज होकर अपने पिता की हत्या की थी। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में घटना में प्रयुक्त डण्डा, लोहे का पाईप, लोहे का टांगी व टूटा हुआ बेट को जब्त किया था।

पुलिस के मुताबिक लुंड्रा पुलिस को गत दिनों मोबाईल से सूचना मिली कि जामडीह में हरिहर चौहान को उसका बड़ा लडक़ा अशोक चौहान मारकर हत्या कर दिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतक के छोटे पुत्र अशुतोष चौहान व उसके परिजन ने बताया कि हरिहर अपने बड़े लडक़े अशोक चौहान के साथ निवास करता था, 7 फरवरी की सुबह अशोक चौहान अपने छोटे भाई अशुतोष चौहान को फोन कर बताया कि पिता हरिहर चौहान वेल्डिंग मशीन को तोडफ़ोड़ कर दिए है, जिससे नाराज होकर अशोक चौहान गुस्से में आकर अपने पिता हरिहर चौहान को मारपीट कर हत्या कर दिया।

आरोपी अशोक चौहान अपने निवास से लगातार फरार चल रहा था। उसकी तलाश के दौरान अपने निवास आने की मुखबिर सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के सकुनत की घेराबंदी कर आरोपी अशोक चौहान को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी से पूछताछ करने पर हत्या स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि हत्या करने में प्रयुक्त डण्डा, लोहे का पाईप, लोहे का टांगी, टूटा हुआ बेट को वहीं पर छोडक़र भाग जाना बताया, जिसे पूर्व में ही पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल से जब्त किया गया था।  आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट