सरगुजा

माउंट लीट्रा जी स्कूल में श्रमिक दिवस पर सम्मान समारोह
01-May-2025 11:11 PM
माउंट लीट्रा जी स्कूल में श्रमिक दिवस पर सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,1 मई। माउंट लीट्रा ज़ी स्कूल, अंबिकापुर में श्रमिक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के समर्पित सहयोगी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करने और उनके परिश्रम को सम्मान देने हेतु किया गया।

गौरतलब है कि विद्यार्थियों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 अप्रैल 2025 से आरंभ हो चुका है, किन्तु इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने सहयोगी कर्मचारियों के सम्मान में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।इस अवसर पर शिक्षकों ने कर्मचारियों के समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट किए। एक विशेष सम्मान सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उनके कार्य के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

विद्यालय के निदेशकगण के. पी. दीक्षित,उत्तम सिंह सिसोदिया,भारत सिंह सिसोदिया,राजीव अग्रवाल, दीपेश गुप्ता,प्रतीक दीक्षित एवं नितेश मेहता ने इस अवसर पर सभी कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके निरंतर योगदान की सराहना की। उन्होंने इस आयोजन को विद्यालय की मानवता और मूल्य आधारित शिक्षा का प्रतीक बताया।

इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वर्षा अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि हमारे सहयोगी कर्मचारी विद्यालय की रीढ़ हैं। उनका परिश्रम विद्यालय की व्यवस्था और अनुशासन को सुचारु रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्हें सम्मान देना हमारा नैतिक कर्तव्य है।

इस अवसर पर कर्मचारियों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। उन्होंने पूरे उत्साह और आनंद के साथ भाग लेकर माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। यह आयोजन शिक्षकों की सहभागिता और कर्मचारियों के प्रति सम्मान भाव के साथ गरिमापूर्वक संपन्न हुआ।


अन्य पोस्ट