सरगुजा

एसएसपी ने यूपीएससी परीक्षा में चयनित केशव गर्ग व शची जायसवाल को दी शुभकामनाएं
30-Apr-2025 10:28 PM
एसएसपी ने यूपीएससी परीक्षा में चयनित केशव गर्ग व शची जायसवाल को दी शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 30 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के दिशा निर्देशन में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में चयनित उम्मीदवार केशव गर्ग एवं शची जायसवाल को शुभकामनायें दी गई।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा केशव गर्ग एवं शची जायसवाल को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धि पर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा केशव गर्ग एवं शची जायसवाल से उनकी सफलता के सफऱ पर चर्चा करते हुए उनसे उनकी परीक्षा की तैयारी, योजना के संबंध में चर्चा की गई।

विदित हो कि बतौली निवासी स्व. विनोद गर्ग के पुत्र केशव गर्ग को सिविल सेवा परीक्षा मे 496 वां रैंक मिला हैं, वहीं अंबिकापुर के बौरीपारा निवासी मोहन जायसवाल की पुत्री शची जायसवाल कों भी सिविल सेवा परीक्षा मे 654वां रैंक प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एवं चयनित उम्मीदवारों के परिवार भी शामिल रहे।


अन्य पोस्ट