सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 30 अप्रैल। कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार जी. किशन रेडी की प्रेरणा, अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरीश दुहन एवं निदेशकगण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलिप बोबड़े के नेतृत्व में एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के मैत्री भवन में 27 अप्रैल को स्नेह मिलन मेला का भव्य आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत कार्यक्रमों की शृंखला में कठपुतली डांस, गीत- संगीत के साथ साथ-साथ विविध पारंपरिक और स्थानीय व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर, जिला सूरजपुर एस जयवर्धन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआईजी / वरिष्ठ एसपी, जिला सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर, एडिशनल जज, अंबिकापुर मानवेंद्र सिंह,एसडीएम ललिता भगत,नगर अध्यक्षा भटगाँव परमेश्वरी राजवाड़े तथा नगर अध्यक्ष जरही पूरन रजवाड़े शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलिप बोबडे ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम में जान गंवाने वाले देशवासियों को मौन श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात कोल इंडिया कार्पोरेट गीत का वादन किया गया। क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलिप बोबडे साहब द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में कठपुतली डांस के माध्यम से अनुपम सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गईं एवं नशा मुक्ति का संदेश दिया गया, जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। विभिन्न विभागों एवं उपक्षेत्रों तथा इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों विशेषकर महिलाओं के द्वारा विविध पारंपरिक और स्थानीय व्यंजनों को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ साथ अध्यक्षा सुहानी महिला समिति वैशाली बोबडे एवं अन्य सदस्याओं द्वारा विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया गया तथा प्रदर्शित व्यंजनों का लुत्फ उठाया गया। एसईसीएल के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों एवं आसपास के ग्रामीणों ने भी बढ़-चढक़र इस मेले में भाग लिया तथा लुत्फ उठाया। इस दौरान क्षेत्र में हर्षोल्लास का वातावरण बना रहा एवं सभी ने इस आयोजन की सराहना की ।