सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,29 अप्रैल। आज तडक़े सीतापुर शिव मंदिर के सामने ट्रेलर और डंपर की जबरदस्त टक्कर हो गई। भिड़ंत होने के बाद ट्रेलर बिजली खंभा को तोड़ते हुए वहां खड़ी 3 वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। हादसे के बाद लोगों में हडक़ंप मच गया।
आज प्रात: करीब 5 बजे एनएच-43 में ट्रेलर अंबिकापुर की ओर से ओडिशा जा रही थी और पत्थलगांव की ओर से डंपर अंबिकापुर की ओर जा रही थी, इसी बीच शिव मंदिर के पास दोनों आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
भिड़ंत होने के पश्चात ट्रेलर बिजली खंभा को तोड़ते हुए वहां खड़ी कालू अग्रवाल की थार, महेंद्र अग्रवाल की शेड, नवीन अग्रवाल की नेक्सन कार, घनश्याम अग्रवाल की सेंटोस कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। अंत में घर के सामने बनी लोहे की शेड से टकराकर किसी तरह ट्रेलर खड़ी हुई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
ट्रेलर चालक विनोद यादव मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, वह खाली वाहन क्रमांक सीजी 04 पीयू 7141 को लेकर ओडिशा जा रहा था। इस घटना से वाहन चालक का दाहिना पैर टूट गया है, जिस कारण वह वहां पर नियंत्रण नहीं रख पाया और घटना घट गई।
चालक का उपचार सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस द्वारा ट्रेलर वाहन को थाने में खड़ी कर फरार डंपर वाहन का पता लगाया जा रहा है।