सरगुजा

प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी, 2 युवक गिरफ्तार
28-Apr-2025 11:09 PM
प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी, 2 युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,28 अप्रैल।प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन की तस्करी मामलें में गांधीनगर पुलिस टीम ने अलग अलग कारवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 78 नग अवैध इंजेक्शन जप्त किया गया है।

जानकारी के अनुसार थाना गांधीनगर पुलिस टीम कों टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुई थीं, दौरान पेट्रोलिंग इंडस्ट्रीयल  एरिया जाते रोड़ किनारे खड़ा युवक जो अपने हाथ मे एक झोला रखा था, पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा उक्त युवक से नाम पता पूछने पर भागने लगा जिसे पकडक़र पूछताछ करने पर अपना नाम तरुण सरदार आत्मज किशोर सरदार उम्र 21 वर्ष साकिन डिगमा ढालीपारा थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से पुलिस टीम द्वारा भागने का करण पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रदेश जवाब नही दिया गया।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर संदिग्ध युवक के कब्जे मे रखे झोला की तलाशी लेने पर झोला से कुल 38 नग इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 38000/- रुपये बरामद किया गया। बरामद इंजेक्शन मे नारकोटिक तत्व होना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

दूसरे मामले में पुलिस पेट्रोलिंग टीम गोधनपुर वर्मा बाड़ी रोड़ के पास पहुंचने पर रोड़ के किनारे चल रहा युवक जो अपने हाथ मे प्लास्टिक के बैग मे कुछ सामान रखा था, पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा उक्त युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम *सतीश दास आत्मज महेश दास उम्र 19 वर्ष साकिन थाना गांधीनगर जिला सरगुजा* का होना बताया, पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक से प्लास्टिक बैग मे रखे सामान के बारे मे पूछताछ करने पर अचानक ग्राउंड तरफ भागने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडक़र भागने का कारण पूछताछ किये जाने पर संतोषप्रदेश जवाब नही दिया गया।

पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त युवक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर संदिग्ध युवक के कब्जे मे रखे प्लास्टिक बैग की तलाशी लेने पर झोला से कुल 40 नग इंजेक्शन कुल कीमती लगभग 40000/- रुपये बरामद किया गया, बरामद इंजेक्शन मे नारकोटिक तत्व होना पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं। कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक बीरेंद्र कुजूर, आरक्षक दीनदयाल सिंह, जितेंद्र मिश्रा, बृजेश राय, अतुल सिंह, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, केवल साहू सक्रिय रहे।


अन्य पोस्ट