सरगुजा

विधायक प्रबोध मिंज ने किया करोड़ों के हाट बाजार सेड निर्माण का भूमि पूजन
28-Apr-2025 11:02 PM
विधायक प्रबोध मिंज ने किया करोड़ों  के हाट बाजार सेड निर्माण का भूमि पूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लुण्ड्रा,28 अप्रैल। लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज द्वारा ग्राम पंचायत , बिल्हमा,करौली, कोइलारी में संयुक्त रूप से  हाट बाजार शेड निर्माण 169.95 लाख के लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

भूमि पूजन कार्यक्रम में  जिला पंचायत सरगुजा के अध्यक्ष नीरूपा सिंह जिला पंचायत सरगुजा उपाध्यक्ष देवनारायण यादव,भाजपा जिला सरगुजा उपाध्यक्ष डी. के. पुरिया,मंडल अध्यक्ष धौरपुर संजय गुप्ता,मंडल अध्यक्ष लुण्ड्रा सतीश कुमार जायसवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष वैभव सिंह देव,जनपद पंचायत लुण्ड्रा अध्यक्ष कृष्णा पावले,जनपद उपाध्यक्ष कंचन जायसवाल, जनपद सदस्य रमेश जगते,बुधराम नागेश,ओम प्रकाश टेकाम,महामंत्री धौरपुर राजू मानिकपुरी,वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत मिंज,अभिषेक पावले, अरविंद गुप्ता,अमित गुप्ता,अंकित जायसवाल,जीवन मिंज,शैलेश जायसवाल ,दिलीप प्रजापति,बाली यादव,बाला यादव,तेजू चौधरी ,संवाद प्रमुख राजीव कश्यप,सरपंच देवेश सिंह मरावी, सरपंच बिल्हमा जगतराम,मिथलेश,रामनाथ,हिरामणि ,उपसरपंच गण सहित वरिष्ठ कनिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के ग्रामवासी काफि संख्या में उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिथिद्वय ने कहा की बाजारों में सेड का निर्माण हो जाने से जहां दुकानदारों को गर्मी बरसात में राहत मिलेगी वहीं लोगों को भी काफी सुविधाएं प्राप्त होगी।लुण्ड्रा के प्राय : सभी हाट बाजारों को सेड निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है जिससे बाजार में आने वाले लोगों को सुविधा के साथ बाजारों की सुंदरता भी बढ़ेगी।


अन्य पोस्ट