सरगुजा

कोड़ेनार पुल-रोड क्षतिग्रस्त, सडक़ कटाव से हादसे की आशंका
28-Apr-2025 10:47 PM
  कोड़ेनार पुल-रोड क्षतिग्रस्त, सडक़ कटाव से हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरन्दुल, 28 अप्रैल। बैलाडीला कोड़ेनार से नगर पालिका को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पुल की हालत गंभीर होती जा रही है, जिससे स्थानीय नागरिकों में दुर्घटना की आशंका को लेकर भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार, यह पुल 13 वर्ष पूर्व एस्सार स्टील कंपनी द्वारा सरपंच मीना मण्डावी के कार्यकाल में बनवाया गया था। यह पुल उस समय जर्जर हो चुकी पुरानी पुलिया के स्थान पर बनाया गया था।

इस मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है, जो इसे अत्यधिक व्यस्त बनाता है। हाल ही में पुल के बगल की मिट्टी धंसने से सडक़ का किनारा कटने लगा है, जिससे आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस स्थिति की बड़ी वजह पिछली भारी बारिशें और बाढ़ जैसी परिस्थितियां हैं। बताया जा रहा है कि एनएमडीसी की 11 सी पहाड़ी खदान क्षेत्र के वॉटर स्टॉप डैम के टूटने से भारी मात्रा में पानी, लोहा अयस्क का चूर्ण, और बड़े-बड़े बोल्डर बहकर आए, जिससे पुल और आसपास की सडक़ों को काफी नुकसान हुआ।

स्थानीय नागरिकों की मांग पर अब मित्तल कंपनी द्वारा पुल और सडक़ की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आगामी एक से दो सप्ताह के भीतर मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। क्षेत्रवासी इस कार्य के लिए मित्तल कंपनी की सराहना कर रहे हैं और समाचार पत्रों के माध्यम से कंपनी को धन्यवाद प्रेषित कर रहे हैं।

जर्जर पुल को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता  ने उठाई आवाज

कोड़ेनार पंचायत में स्थित वर्षों पुरानी पुल की खस्ताहाल स्थिति को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी ने सार्वजनिक रूप से चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह पुल अब गिरने की कगार पर पहुंच चुका है और इस पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।

लक्ष्मी देवी का कहना है कि आर्सेलर मित्तल कंपनी की ओवरलोडेड हाइवा गाडिय़ाँ, जिनमें प्रतिदिन सैकड़ों टन माल इस पुल से होकर गुजरता है, इस पुल पर अतिरिक्त दबाव डाल रही हैं। साथ ही, यही पुल ग्रामीणों के दैनिक आवागमन का प्रमुख मार्ग भी है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कोई समाधान नहीं निकाला गया, तो यह पुल कभी भी गिर सकता है और बड़ी अप्रिय दुर्घटना घट सकती है। उन्होंने प्रशासन और संबंधित विभागों से अपील की है कि किसी अनहोनी की प्रतीक्षा किए बिना, तुरंत प्रभाव से आवश्यक मरम्मत और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण

करने का आश्वासन

आर्सेलर मित्तल कंपनी के अधिकारी रामचन्द्रम ने आश्वासन दिया है कि पुल और सडक़ की मरम्मत का कार्य आगामी एक से दो सप्ताह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। यह कार्य लोक निर्माण विभाग की देखरेख में किया जा रहा है, जिससे गुणवत्ता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

क्षेत्रवासी इस कार्य को लेकर मित्तल कंपनी की सराहना कर रहे हैं और समाचार पत्रों के माध्यम से कंपनी का आभार प्रकट कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट