सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 13 अप्रैल। प्रतापपुर के ऐतिहासिक पक्की तालाब स्थित हजारों वर्ष पुराने सूर्य मंदिर एवं हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती का पर्व उल्लास के साथ विधिवत पूजन-अर्चन कर मनाया गया। आयोजन हनुमान सेवा समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रभात फेरी से लेकर दिनभर भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ, पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में छठ घाट हेतु शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष मानती सिंह,उपाध्यक्ष अजीत शरण सिंह, राजेश कश्यप, नवीन नाविक, आनंद शुक्ला, योगेंद्र सिंह, सुमेर कश्यप, अज्जू नायडू, पुजारी दीपक दुबे, विजेंद्र कश्यप, पार्षद सौरभ मानिकपुरी, नीलम देवी, सीता पैकरा, बुधराम देवांगन, विकास तिवारी, कृष्ण मुरारी शुक्ला, विक्रम नामदेव, हरिशंकर गर्ग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे।
गौरतलब है कि प्रतापपुर नगर को मंदिरों की नगरी कहा जाता है, जहां के हर प्राचीन मंदिर की अपनी विशेष मान्यता है। हनुमान जयंती के इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं की आस्था को और अधिक प्रबल किया।