सरगुजा

माउंट लिट्रा जी स्कूल में हनुमान चालीसा पाठ
12-Apr-2025 10:02 PM
माउंट लिट्रा जी स्कूल में हनुमान चालीसा पाठ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर,12 अप्रैल। माउंट लिट्रा जी स्कूल में  11 अप्रैल को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हनुमान जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसमें शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की प्रेरणा विद्यालय के निदेशकगण के. पी. दीक्षित,उत्तम सिंह सिसोदिया, भारत सिंह सिसोदिया, राजीव अग्रवाल,दीपेश गुप्ता,प्रतीक दीक्षित एवं नितेश मेहता द्वारा प्रदान की गई। उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को निष्ठा, समर्पण, परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठा, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, विनम्रता, संयम, साहस, निर्भयता, एकाग्रता, अनुशासन, सत्य और नैतिकता जैसे जीवन मूल्यों से अवगत कराया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से शिक्षिका श्रेया मंडल के निर्देशन में बनाई गई आकर्षक रंगोली सभी के आकर्षण का केंद्र रही, जिसने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक गौरव सिंह, आयुष अग्रवाल, अन्य स्टाफ सदस्य एवं छात्रा प्रज्ञा मिश्रा, श्रेया सिंह, रत्ना सिंह, रूही कंसारी सहित अन्य विद्यार्थियों का भी विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या वर्षा अग्रवाल ने सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं और छात्रों को श्री हनुमान जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। विद्यालय परिवार द्वारा यह आयोजन अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं अनुशासन के साथ संपन्न किया गया।


अन्य पोस्ट